आंवले का पौधा कैसे लगाएं , आंवले का पौधा कैसे लगाएं पूरी विधि, how to grow Amla tree , Amla plant

1 GLOBALPLANTS लाल आंवला ग्राफ्टेड लाइव प्लांट्स थाई वेरिटी (AMLOKI)
https://amzn.to/3WBuE32
2 ग्राफ्टेड आंवला इंडियन गूज़बेरी फिलान्थस एम्ब्लिका नेल्ली Usiri प्लांट 1 लाइव प्लांट
https://amzn.to/3j1WfNi
1 आंवले का पौधा कौन से महीने में लगाना चाहिए?
आंवला की खेती जुलाई से सितंबर के महीने में की जाती है। उदयपुर में इसकी खेती जनवरी से फरवरी महीने में की जाती है। मई-जून के महीने में कलियों वाले पौधों को 4.5×4. 5 मी के फासले पर लगाएं।
2 आंवले का पौधा कैसे उगाया जाता है?
आंवले का पौधा कैसे लगाएं , के लिए इमेज परिणाम
आंवले के पौधे को लगाने के लिए आप मिट्टी का बड़ा और गहरा गमला ले। इससे पौधे के जड़ों को फैलने के लिए अच्छी जगह मिलेगी तथा पौधे के चारों ओर की मिट्टी को खुरपी से ऊपर-नीचे करने की भी जगह मिल पाएगी। गमले में पॉटिंग मिक्स भरके आंवले के पौधे को लगाएं
3 आंवले का पेड़ कितने दिन में फल देता है?
Indian Gooseberry Cultivation: आंवले की रोपाई के बाद उसका पौधा 4-5 साल में फल देने लगता है. 8-9 साल के बाद एक पेड़ हर साल औसतन 1 क्विंटल फल देता है. प्रति किलो 15-20 रुपये में बिकता है यानी हर साल एक पेड़ से किसान को 1500 से 2000 रुपये की कमाई होती है.
4 आंवले का पौधा कितना बड़ा होता है?
इमेज परिणाम
यह वृक्ष समस्त भारत में जंगलों तथा बाग-बगीचों में होता है। इसकी ऊँचाई 20 से 25 फुट तक, छाल राख के रंग की, पत्ते इमली के पत्तों जैसे, किंतु कुछ बड़े तथा फूल पीले रंग के छोटे-छोटे होते हैं। फूलों के स्थान पर गोल, चमकते हुए, पकने पर लाल रंग के, फल लगते हैं, जो आँवला नाम से ही जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *